kanpur

मुख्यमंत्री ने कोविड कमांड सेंटर में जाना फोन का काल का आंकड़ा

मुख्यमंत्री ने कोविड कमांड सेंटर में जाना फोन का काल का आंकड़ा

कानपुर:मुख्यमंत्री ने कोविड कमांड सेंटर में जाना फोन का काल का आंकड़ा ।कोविड कंट्रोल सेंट्रल में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती मरीजों की जानकारी किस तरह से ली जा रही है यह जाना। मरीजो को की जाने वाली काल का औषत आंकड़ा मांगा, जिसमे 90% कॉल किये जाने के आँकड़े सामने आये। 10% कम कॉल के बारे में मुख्यमंत्री को बताया गया कि बहुत से कोरोना के मरीज मोबाइल बन्द कर लेते है । उनसे बाते नही हो पाती है जिनकी संख्या 10% तक है। कानपुर महानगर में कुल 25 कोविड अस्पताल हैं, जहां मरीज भर्ती किए गए हैं । उनमें से 22 अस्पतालों को कोविड कंट्रोल सेंट्रल से नियंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कोविड कंट्रोल सेंटर से इन 22 अस्पतालों में 5 को लाइव इलाज होते देखा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close