Fatehpur

अपनी ही बेटी के अपहरण की रची साजिश

अपनी ही बेटी के अपहरण की रची साजिश

फतेहपुर:अपनी ही बेटी के अपहरण की रची साजिश ।इंसान किस हद तक गिर सकता है इस बात का अंदाज़ा लगाना मुस्किल ही नही न मुमकिन है ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली कस्बे के जहानपुर मोहल्ले के है। जहाँ कुशुमा देवी पत्नी स्वर्गी नोखे लाल ने विशाल श्रीवास्तव उर्फ गौतम श्रीवास्तव के साथ मिल कर शाजिसन अपनी पुत्री के अपहरण का मामला कोतवाली में दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए किशोरी की बरामदगी के लिए मुखबिर का सहारा लिया जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी। मुखबिर से यह बात निकल कर सामने आई की पड़ोस में रहने वाले छोटू व किसान को फर्जी केश में फसाने की गरज से किशोरी को रिस्तेदारी में कानपुर भेज दिया है।

पुलिस ने बिना समय गवाए किशोरी को शकुसल बरामद कर वादनी कुशुमा देवी के घर पहुँची तो वह और उनका सहयोगी विशाल श्रीवास्तव दोनों बोलेरो गाड़ी से भागने का प्रयास कर रहे थे। जिनको पुलिस ने मय बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक बिंदकी ने बताया कि 17 मई को एक महिला द्वारा अपनी पुत्री के अपहरण का मुकदमा दो लोगो खिलाफ दर्ज कराया गया था। जिसमे पुलिस की विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि एक ब्यक्ति के साथ मिलकर अपनी पुत्री के अपहरण की साजिश की गई है। मुकदमे में नामजद अभियुक्तों को झूठा फसाने का प्रयास किया गया। घटना का बिंदकी पुलिस द्वारा कुशल आवरण करते हुए लड़की को बरामद किया गया। साजिश करता व लड़की की माँ को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close