नेहा पेंडसे ने भाभी जी घर पर हैं छोड़ने को लेकर दिया बयान
नेहा पेंडसे ने भाभी जी घर पर हैं छोड़ने को लेकर दिया बयान

नेहा पेंडसे ने भाभी जी घर पर हैं छोड़ने को लेकर दिया बयान।अभिनेत्री सौम्या टंडन के छोड़ने के बाद ‘भाबी जी घर पर हैं’ में टीवी अभिनेत्री नेहा पेंडसे की एंट्री हुई। इस शो में वह विभुति नारायण मिश्रा यानी अभिनेता आसिफ शेख की पत्नी अनीता का किरदार करती हैं।बीते कुछ एपिसोड्स में नेहा पेंडसे ‘भाबी जी घर पर हैं’ में नजर नहीं आई हैं। ऐसे में इस तरह की अफवाह उड़ने लगी है कि उन्होंने यह शो छोड़ दिया है।अब खुद नेहा पेंडसे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस दौरान नेहा पेंडसे ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ को लेकर उड़ रही अफवाहों का खंडन किया है।नेहा पेंडसे ने कहा, ‘मुझे इस तरह के अफवाहों से बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि मैं पिछले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आई हूं। वह एपिसोड पुराने थे और उनके शूट के दौरान मैं नहीं थी। जब एपिसोड प्रसारित हुआ तो कई लोगों ने मुझे मैसेज किया कि वह मुझे स्क्रीन से गायब देख रहे हैं। मुझे उन्हें समझाना पड़ा कि मैं जल्दी ही वापस आऊंगी। मैं अपने किरदार से खुश हूं।’




