सजायाफ्ता कैदियों ने पैरोल पर मिली रिहाई को लेने से किया इंकार
सजायाफ्ता कैदियों ने पैरोल पर मिली रिहाई को लेने से किया इंकार

महराजगंज:सजायाफ्ता कैदियों ने पैरोल पर मिली रिहाई को लेने से किया इंकार।जेल न जाने की गुहार लगाते हुए कई लोग देखे जा सकते हैं, लेकिन महराजगंज जिला जेल में दो सजायाफ्ता कैदियों ने पैरोल पर मिली रिहाई को लेने से इन्कार कर दिया है। पैरोल मिलने के बाद दोनों कैदियों ने जेलर को पत्र लिखकर आर्थिक तंगी और बढ़ते कोरोना संक्रमण का हवाला देकर जेल में ही रहने देने की गुहार लगाई है। दोनों पिछले वर्ष भी पैरोल पर रिहा हुए थे। बताया जा रहा है कि तब कोई काम न मिलने के कारण उन्हें कई बार फाके करने पड़े थे। फिलहाल जेलर ने दोनों की रिहाई रोक दी गई है।
जेलों में कोरोना का संक्रमण न फैले इसको लेकर शासन ने पैरोल और अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया था जिसके बाद यूपी के जेलों से काफी संख्या में कैदियों को छोड़ा गया लेकिन महराजगंज जिला जेल के जेलर ने बताया कि दो कैदी जिनको पैरोल मिला लेकिन वो चिट्ठी लिखकर जेल से बाहर नही जाने को बात कही । जेलर अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि पिछली लॉक डाउन में भी दोनों पैरोल पर बाहर गए थे लेकिन कोई नही मिला और काम न मिलने से परिवार से उपेक्षित भी हुए थे जिसके कारण इस बार दोनों ने मना कर दिया ।




