संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ टूलकिट मामले पर एफआइआर हुई दर्ज
संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ टूलकिट मामले पर एफआइआर हुई दर्ज

संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ टूलकिट मामले पर एफआइआर हुई दर्ज।भाजपा ने टूलकिट को सही बताया है, तो कांग्रेस इसे पूरी तरह फर्जी बता रही है।इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।रायपुर सिविल लाइंस पुलिस एसएचओ आरके मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए हमने संबित पात्रा को व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए यहां उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है।
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया था कि राहुल गांधी हर दिन सुबह में जो कोरोना को लेकर ट्वीट करते हैं, वह टूल किट का हिस्सा है। कुंभ पर ये लोग कमेंट करते हैं और ईद पर चुप्पी साध लेते हैं।छत्तीसगढ़ एनएसयूआइ ने संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी। इसी के आधार पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है।