
सीतापुर:पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट।जमीनी विवाद में धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या , अपनी ही दादी को मौत की नींद सुला कर रिश्तों को शर्मसार कर बैठा पोता।महमूदाबाद कस्बे के कैथी टोला वार्ड निवासी बुजुर्ग शांति देवी पत्नी गौरीशंकर बीते दो दिन पहले अपने पति (गौरीशंकर) की मौत के बाद अकेले अपने घर पर रह रही थी । इस बीच पैंतेपुर निवासी कमलेश जो कि बुजुर्ग महिला के सौतेले पुत्र थे वो अपने पिता के क्रिया कर्म करने हेतु यहीं घर पर मौजूद रहे ।
आज सुबह करीब 7 बजे के आसपास कमलेश घर से अपनी पत्नी के साथ दवाई लेने चले गए , इसी दौरान कमलेश के सभी पुत्र शांति देवी के घर पहुंचे और इसी बीच आक्रोशित प्रदीप ने अपनी दादी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद प्रदीप कोतवाली मय आला कत्ल पहुंच गया। लोगों की मानें तो प्रदीप की दादी के नाम सम्पति आने के बाद से ही प्रदीप अपनी दादी से नाराज था और उसे लगता था कि दादी सारी सम्पति किसी और को दे देंगी।