
उन्नाव :मैरिज लॉन में शादी समारोह में डीजे पर हुआ बवाल।शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली के अन्तर्गत पोनीरोड स्थित लोहिया इंटर कॉलेज के पास सरोजा मैरिज लॉन में शादी समारोह में डीजे पर हुआ बवाल। जिसमे लड़के पक्ष की तरफ से आये हुए युवको को गम्भीर चोटे आयी है।जिसमें काफी लोगो के सर फाटे तथा उसमे से एक लड़के को बुरी तरह पीटा गया।इसी बीच लोगो की भीड़ उमाड़ पड़ी। जिसमे सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन की जम कर उड़ाई गयी धज्जिया कोविड-19 नियमो को रखा तक पर। सूचना पाते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल लोगो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस क्र रही है कारवाही।



