बढ़ते अपराध को देखकर थाना प्रभारी ने गावँ में मीटिंग कर लोंगो को किया आगाह
बढ़ते अपराध को देखकर थाना प्रभारी ने गावँ में मीटिंग कर लोंगो को किया आगाह

उन्नाव:बढ़ते अपराध को देखकर थाना प्रभारी ने गावँ में मीटिंग कर लोंगो को किया आगाह।आसीवन थाना क्षेत्र हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गांवों में चुनावी रंजिश के कारण बढ़ रहे अपराध के मद्देनजर थाना प्रभारी आसीवन उन्नाव राज बहादुर ने ग्राम कनिगावँ में खुली बैठक कर लोंगो को जागरूक करने काम किया।प्राथमिक विद्यालय कनिगावँ में सम्पन्न हुई इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य गांव में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के साथ साथ ग्रामीणों में कानून के प्रति जागरूकता के लिए था।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए किसी भी आपराधिक घटनाओं से दूर रहने का वादा किया।इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान संतोष कनौजिया ने भी ग्राम वासियों से किसी भी स्थिति में कानून को हाँथ में न लेने की बात कही। ग्राम प्रधान ने इस बात पर भी जोर दिया कि छोटे मोटे मामलों को लेकर पुलिस में न जाकर गावँ समाज मे ही सुलझा लिया जाए। इस मौके पर वेदप्रकाश चौरसिया छत्रपाल , पृथ्वीपाल चौहान लल्लन कश्यप मनोज ,पिन्टूसिंह शिव कुमार मोंटी शुक्ला व दिलीप सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त सभी पूर्व प्रत्याशियों के साथ साथ उनके समर्थकों ने भी इस मीटिंग में हिस्सा लिया व थाना प्रभारी को आश्वासन दिया कि हम सब आपकी बात पर अमल करने का प्रयास करेंगे।


