मलिहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के तांडव है जारी , प्रसाशन रोकने में हुआ नाकाम
मलिहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के तांडव है जारी , प्रसाशन रोकने में हुआ नाकाम

लखनऊ:मलिहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के तांडव है जारी , प्रसाशन रोकने में हुआ नाकाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहाबाद ब्लॉक माल ग्राम पंचायत नवी पनाह का मामला एक बार फिर प्रकाश में आया है। आपको बतादे कि थाना माल क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के तांडव लगातार है जारी। और वही अधिकारी भी देखकर बन रहे है अनजान। वहीँ हमारे सवांददाता ने एसडीएम से बात की तो साहब ने कहा की इसकी जांच करके बताते है।
आपको बतादे कि 11 ट्राली की मंजूरी लेकर और रॉयल्टी दिखा कर रात भर मिट्टी भर भर कर ट्रालीयों से किया जा रहा है अवैध खनन। वही सूत्रों की माने तो माल थाने और भी अधिकारियों की मिली भगत से किया जा रहा है अवैध खनन। ये मामला पहेली बार नही देखने को मिल रहा है। माल थाना क्षेत्र में कई बार हरे भरे पेड़ो की कटाई का मामला और कहीं अवैध खनन होता रहता है।



