Raebareli

सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवजात शिशु का बना दुश्मन

सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवजात शिशु का बना दुश्मन

रायबरेली:सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवजात शिशु का बना दुश्मन।स्टाफ नर्स मेनका की लापरवाही से गई नवजात शिशु की जान । पीड़िता ने लगाया स्टाफ नर्स मेनका पर 2300 रुपए मांगने का आरोप । चंद पैसों की लालच में आकर स्टाफ नर्स मेनका द्वारा एक मां से उसका बेटा छीना । डिलीवरी के पश्चात जब बारी टांके लगाने की आई वहां मौजूद स्टाफ नर्स मेनका ने 2300 रुपए की मांग । पैसे न मिलने पर टांके लगाने से नर्स ने किया मना नवजात शिशु को किया अनदेखा । लोग कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है ।

यहां पर हैवान बनी स्टाफ नर्स नवजात शिशु को उतारा मौत के घाट । स्टाफ नर्स मेनका द्वारा लगातार पीड़ित परिवार पर पैसे को लेकर बना रही दबाव ।तानाशाह स्टाफ नर्स की काली करतूत हुई उजागर ।सूत्रों की माने तो यह रवैया लंबे अरसे से सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।मामला रायबरेली जनपद के पारी गांव का है । पारी गांव से तुलसी नाम एक महिला डिलीवरी कराने सलोन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close