entertainment

शिरीष कुंदर 8 साल बड़ी फराह खान को दे बैठे थे दिल

शिरीष कुंदर 8 साल बड़ी फराह खान को दे बैठे थे दिल

शिरीष कुंदर 8 साल बड़ी फराह खान को दे बैठे थे दिल। बॉलीवुड के जाने-माने एडिटर और डायरेक्टर शिरीष कुंदर 48 साल के हो गए हैं। शिरीष ने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान से शादी की है जो कि उम्र में उनसे 8 साल बड़ी हैं।खुद फराह ने एक टॉक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि शिरीष ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज किया था।वे इस बात से अनजान थीं कि 8 साल छोटे शिरीष मन ही मन उन्हें पसंद करते हैं।फराह और शिरीष की लव स्टोरी फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर शुरू हुई थी।

फिल्म साइन करने से पहले से ही शिरीष का फराह पर क्रश था।फराह पर क्रश के कारण बतौर एडिटर जॉब ऑफर किया गया तो बिना देर किए उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।शिरीष ने एक इंटरव्यू में कहा था, “हम अब्रॉड नहीं जा सकते थे, इसलिए गोवा को चुना था। वह भी रोमांटिक जगह है।”फराह ने टॉक शो के दौरान बताया था, “शिरीष ने मुझसे कहा- डार्लिंग अगर तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहतीं तो चली जाओ। मैं तुम्हें सिर्फ देखकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। अगर तुम सीरियस हो और हम शादी करने जा रहे हैं तो ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे।”

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close