पत्नी के साथ जा रहे सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश
पत्नी के साथ जा रहे सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश

पत्नी के साथ जा रहे सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश
तमिलनाडु में कुन्नूर में बुधवार को दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 की मौत हो गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के
अनुसार शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि वे गंभीर रूप से घायल हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इस हादसे पर रक्षामंत्री संसद
में गुरुवार को बयान देंगे।
हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि उसे पहले बहुत तेज आवाज सुनाई दी। हेलिकॉप्टर से पेड़ों पर गिरा।
इसके बाद उसमें आग लग गई, वो आग का गोला बन गया था। एक और चश्मदीद का कहना है कि
उसने जलते हुए लोगों को गिरते देखा। 3 फरवरी 2015 को उनका चीता हेलिकॉप्टर नगालैंड के दीमापुर में क्रैश हुआ था।
तब बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे।