हरियाणा के कई पहलवान सुशील के गिरोह में काला जठेड़ी व लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन भी उजागर होगा
हरियाणा के कई पहलवान सुशील के गिरोह में काला जठेड़ी व लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन भी उजागर होगा

हरियाणा:हरियाणा के कई पहलवान सुशील के गिरोह में काला जठेड़ी व लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन भी उजागर होगा।पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में सुशील कुमार के साथ हरियाणा कनेक्शन को ऐसे ही नहीं जोड़ा जा रहा है। बल्कि सुशील कुमार के गिरोह में हरियाणा के कई पहलवान हैं, जो उसके दिल्ली में ठेकों को संभालने के अलावा अधिकतर साथ में रहते हैं। इसके अलावा हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गिरोह के गुर्गों के सागर की हत्या के दौरान सुशील संग होने की बात कही जा रही है।
पहलवान सुशील कुमार कुश्ती के शुरुआती दौर में सबसे ज्यादा हरियाणा में रहा है। उसमें भी सुशील की सबसे ज्यादा पकड़ सोनीपत में बनी है। सुशील कुमार ने अपने गिरोह में अधिकतर हरियाणा के पहलवानों को शामिल किया हुआ है। गिरोह में शामिल अन्य पहलवान सुशील कुमार के इशारे पर काम करते हैं। वहीं सागर के मामा आनंद के अनुसार दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि छत्रसाल स्टेडियम में लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गिरोह के गुर्गों का आना-जाना था।लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी के गिरोह हरियाणा के साथ ही दिल्ली व राजस्थान में काफी सक्रिय हैं। इसलिए भी किसी न किसी तरह से इनकी संलिप्तता मानी जा रही है।




