डबल मर्डर से सनसनी बुजुर्ग दंपत्ति की ईटो से कूच कर निर्मम हत्या
डबल मर्डर से सनसनी बुजुर्ग दंपत्ति की ईटो से कूच कर निर्मम हत्या

सीतापुर:डबल मर्डर से सनसनी बुजुर्ग दंपत्ति की ईटो से कूच कर निर्मम हत्या। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है रात के समय में हमलावरों ने पुलिस थाने से 500 मीटर दूरी पर घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की ईंटों से कूच कूच कर निर्मम हत्या कर दी जिसके बाद घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार भी हो गये मामले की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एडिशनल SP और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है हत्या के कारण और हत्यारों का अभी तक कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द हत्या करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
मामले में बुजुर्ग दंपत्ति की पोतियों ने बात करते हुए बताया है कि उनके दादा-दादी इस मकान में अकेले ही रहा करते थे मकान के नीचे दो दुकानें हैं जिनको लेकर इलाके के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था और पीड़ित परिवार का उसी व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप भी लगाया गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही पुलिस के द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया है और पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।