काली मठिया चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
काली मठिया चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

कानपुर .काली मठिया चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
नियमों का उल्लंघन करने पर एसएसपी के आदेश. अनुसार पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान जारी, कानपुर नगर ,में इस समय लगभग सभी थाने के अंतर्गत वाहन चेकिंग का. अभियान जारी
है l और इसी क्रम मैं थाना बजरिया के फूलमती चौकी प्रभारी श्री मुन्ना लाल यादव. वाह चौकी के. हमराई तेज बहादुर सिंह. और. साथ .हरि .ओम. अंतर्गत. लगातार कई दिनों से चेकिंग अभियान चला रहे हैं मार्क्स और हेलमेट ना लगाने पर ऑनलाइन.चालान कर रहे हैं. पूरी मुस्तैदी से कड़ी धूप में भी सभी लोग अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध इनकी कार्रवाई जारी है और यहां तक की पैदल चलने वाले लोगों को भी बिना मार्क्स के रोक.कर उनका चालान किया जा रहा है और चेतावनी देकर छोड़ दिया. गया शासन की तरफ से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है की जनता शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें
कैमरामैन निखिल गुप्ता के साथ संवादाता बब्लू जयसवाल की




