Ujjain
कोविड टीकाकरण टीम पर ग्रामीणों ने उज्जैन में किया हमला
कोविड टीकाकरण टीम पर ग्रामीणों ने उज्जैन में किया हमला

उज्जैन:कोविड टीकाकरण टीम पर ग्रामीणों ने उज्जैन में किया हमला। उज्जैन के मलिखेड़ी गांव में कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाने वाली एक मेडिकल टीम पर हमला किया गया। सिर में चोट लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया।जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम मोबाइल वैन लेकर सोमवार सुबह मालीखेड़ी वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी। टीम में नायब तहसीलदार अनु जैन, आशा कार्यकर्ता वैक्सीनेटर एवं अन्य कर्मचारी थे।पंचायत सचिव रेशमाबाई के पति शकील खां वैक्सीन के फायदे बताने लगे तो पारदी समाज के लोगों ने लाठी से हमला कर दिया। दल के समझाने पर कुछ लोगों व महिलाओं ने दल पर भी पत्थर से हमला कर दिया। हमला होने पर दल में शामिल लोग जैसे-तैस वहां से भागे और अपनी जान बचाई।



