Hamirpur

हमीरपुर राठ हार जीत की बाज़ी लगाते हुए विडिओ हुआ सोसल मीडिया पर वायरल

हमीरपुर राठ हार जीत की बाज़ी लगाते हुए विडिओ हुआ सोसल मीडिया पर वायरल

हमीरपुर:हमीरपुर राठ हार जीत की बाज़ी लगाते हुए विडिओ हुआ सोसल मीडिया पर वायरल। थाने के बहगांव गांव में लोगो ने धर्म आस्था के स्थान मंदिर को ही जुआ का अड्डा बना डाला। मंदिर में जुआ का फड़ चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें खुलेआम हारजीत की बाजी लगाई जा रही है।इसमें ताश के पत्ते खेलते हुए जुआरी रुपयों की गिनती भी करते नजर आ रहे है। इस फड़ में जुआरी कोरोना संक्रमण से भी बेखबर नज़र आ रहे हैं कोरोना गाइडलाइंस की तो जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है जुआ खेलने वालो में किसी के चेहरे पर मास्क नही दिखा।और सामाजिक दूरी के तो क्या कहने। गांव में जुआरियों की धमाचौकड़ी से अराजकता फैल रही है। ऐसे न जाने कितने जुए के फड़ युवाओं में बुरी आदत डाल रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close