
कानपुर देहात:20 लाख की आबादी में मात्र 55 एम्बुलेंस।देश मे फैली कोविड महामारी की दूसरी लहर ने देश के अधिकांश राज्यों में स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया।कहीं अस्पतालों में बेड की कमी से तो कहीं ऑक्सीजन की किल्लत से लोग झूझते नजर आए।जिसके चलते कुछ को अपनी जान तक गवानी पड़ी।स्पतालों से लेकर ऑक्सीजन गैस प्लांटों तक अपनों को बचाने के लिए लोग जद्दोजहद करते नजर आए वहीं देश और दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के भारत मे आने की दी गई चेतावनी ने लोगों की चिंता और बड़ा दी हैं।इसी को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों को पहले से तैयार रहने के आदेश दिए है। जिसके बाद सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने सीएम योगी आदित्यनाथ हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इसके लिए चाहे जनपदों का निरीक्षण करना हो या फिर लापरवाहों पर कड़ी कार्यवाही करना हो। हर कड़े फैसले ले रहे हैं। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।बावजूद इसके कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाह कार्यशैली से स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल दिख रही हैं। कानपुर देहात की आबादी के सापेक्ष स्वास्थ्य सेवाएं पर्याप्त नहीं दिख रही है। जिसके चलते कानपुर देहात के जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर सीएमओ से खासे नाराज दिख रहे है। समय पर स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने की कड़ी चेतावनी जारी की है।