Hamirpur

हमीरपुर सरीला क्रिकेट में चली गोली के अभियुक्त हुए गिरफ़्तार

हमीरपुर सरीला क्रिकेट में चली गोली के अभियुक्त हुए गिरफ़्तार

हमीरपुर सरीला क्रिकेट में चली गोली के अभियुक्त हुए गिरफ़्तार

हमीरपुर:बीते दिनों ज़रिया थाने के इंदरपुरा गाँव में बाइक चोरी के झगड़े में गोली चलाने वाले सभी अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। जिसमे प्रवेश और जितेंद्र दोनों भाइयों को गोली लगी थी। इसमें पुलिस ने 4 अभियुक्त जय प्रकाश पुत्र विजय राजपूत इंदरपुरा के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गये असलाह 12 बोर बंदूक और तमंचा सहित गिरफ़्तार कर लिया है। इसमें तीन अन्य अभियुक्त जितेंद्र पुत्र लोटन बसरिया विजय पुत्र काशी प्रसाद इंदरपुरा और प्रमोद पुत्र भान सिंह अमून्द।

को धारा ipc 307 308 और अन्य धराओ में जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close