मार्ग दुर्घटना में घायल हुए घर के मुखिया को विमल द्विवेदी ने वाकर दवाएं व राशन किट पहुंचायी
मार्ग दुर्घटना में घायल हुए घर के मुखिया को विमल द्विवेदी ने वाकर दवाएं व राशन किट पहुंचायी

उन्नाव:मार्ग दुर्घटना में घायल हुए घर के मुखिया को विमल द्विवेदी ने वाकर दवाएं व राशन किट पहुंचायी।आज फोन पर पर मिली सूचना पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी राम पुरी निवासी जरुतमंद परिवार के मुखिया के गत दिनों एक मार्ग दुर्घटना में दोनों पैर खराब हो गये थे जिसके कारण चलने में असमर्थ थे उसे तत्काल घर पहुँच कर चलने के लिये वाकर, दवाये, राशन किट सहित आवश्यक वस्तुये व आर्थिक मदद पहुंचायी।
विमल द्विवेदी ने बताया कि फोन पर मिली सूचनाओ के आधार पर दिव्यागों, दिहाडी मजदूरों,मरीजो, तीमारदारों,एम्बुलेंस ड्राइवरो, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों,सहित जरुतमंदो को आइसोलेशन किट “दवाये” राशन किट, भोजन, मास्क,दूध, बिस्किट,व पानी का वितरण अनवरत 15 दिनों से किया जा रहा जो आज भी जारी रहा जिसमे 1060 भोजन पैकेट का वितरण किया गया। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुये गायो व बेजुबान पशुओं के पानी पीने के लिये अलग अलग बस्तियों में आधा दर्जन नाँद रखवायीं गयी।




