
मां-बाप के तलाक के बाद नकली बंदूक लेकर लुटेरे बन गए दो भाई
नोएडा में माता-पिता का तलाक होने के बाद दो भाई लुटेरे बन गए. नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बंदूक दिखाकर बाइक सवारों को लूटने और मोबाइल छीनने वाले दो लुटेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है.पूछताछ के दौरान दोनों भाइयों ने बताया कि मां-बाप के बीच तलाक होने की वजह से अलग-थलग पड़ गए थे और इसी दौरान बुरी संगत में आकर लूटपाट करने लगे.बीते 10 फरवरी को महेश कुमार पाण्डेय नाम के व्यक्ति जब अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे उसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश उनकी मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो सगे भाई हैं. उन्होंने कहा, साल 2014 में मां डिंपल दत्त जोशी और पिता महेश दत्त जोशी का तलाक हो जाने के कारण दोनों अलग-अलग रहने लगे. बीते 10 फरवरी को सुबह दोनों भाई अपने मुंह बोले मामा रजनीश की स्कूटी लेकर एन. आई. बी. चौकी से खोड़ा पहुंचे और लाइटरनुमा पिस्टल दिखाकर मोबाइल छीन लिया