मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को उतारा मौत के घाट
मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को उतारा मौत के घाट

पंजाब:मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को उतारा मौत के घाट।पंजाब के गुरदासपुर में मां ने 26 वर्षीय विवाहित बेटे का प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से कत्ल करवा दिया।सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने शव को जला भी दिया।जब पुलिस ने लापता बेटे की पहचान के लिए अधजले शव को दिखाया तो बेरहम मां ने पहचानने से इनकार कर दिया।अपने प्यार के बीच बेटे को रोड़ा बनते देख मां ने प्रेमी के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया। ममता का कत्ल करने वाली मां ने हद तब कर दी जब उसने बेटे की लाश नाले के पास जला दी।
इस हत्या के 24 घंटे बाद ही गुरदासपुर पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को काबू कर लिया।मामले की जांच में यह बात सामने आई कि मृतक की माता रूपिंदर कौर के सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी चक्क शरीफ के साथ पिछले छह माह से संबंध थे। रूपिंदर कौर ने ही सुखविंदर सिंह व उसके दोस्त गुरजीत सिंह के साथ मिलकर रणदीप सिंह का कत्ल किया है।