
कानपुर:एक बार फिर से रिश्ते हुए दागदार ।
वैसे तो भाभी मां का रूप होती है लेकिन कानपुर में देवर ने किया भाभी की हत्या का प्रयास। थाना अनंवर गंज प्रभारी गंगाधर सिंह चौहान की सूझबूझ से बचाई जा सकी जान। पुलिस ने आनन-फानन में नजमा को प्राथमिक उपचार हेतु हैलेट हॉस्पिटल भेजने का फैसला किया ।पूरा मामला थाना अनवरगंज के बांसमंडी का है,जहां देवर ने अपनी भाभी के ऊपर चाकू से हमला किया घरेलू कलह के चलते अभियुक्त शाकिर ने अभी नजमा पर चाकू से हमला किया ।और मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में थाना अनवरगज पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। नजमा के पति मोहम्मद जाकिर जहाज वाली बिल्डिंग मुरादान का हाता बांस मंडी थाना अनवरगंज कानपुर नगर निवासी हैं।
जिंदगी और मौत के बीच जूझती नजमा हैलट हॉस्पिटल में है।