
कानपुर: कानपुर में कोरोना के साथ अब कुत्तों का भी कहर।
कोरोना से जूझ रहे कानपुर में अब कुत्तों ने भी आतंक फैलाना शुरू कर दिया है ऐसा लगता है जैसे कुत्तो ने लॉक डाउन में खाली पड़ी रही सड़को पर अपना राज कायम कर लिया है तभी तो एक मासूम बच्चे को कुत्तो ने बेरहमी से नोचकर ऐसा घायल किया कि बच्चा जिला हास्पिटल में भर्ती है उसके पूरे शरीर मे पट्टिया बंधी है बच्चा बस गली में खेलने निकला था।
बता दें डिप्टी पड़ाव इलाके के एल्गिन मील के पास मासूम बच्चा जा रहा थे तभी सात आठ आवारा कुत्तो ने उसपर हमला कर दिया । और उसे घसीटने लगे बच्चे की चीख सुनकर मोहल्ले में खड़े लोगों ने बच्चे को बचाया ये गनीमत थी की लोग खड़े थे और घायल फैजान को बचा लिया। वरना ये कुत्ते उसको अपना शिकार बना लेते और उसकी जान भी जा सकती थी घायल फैजान के चाचा ने बताया की पीछे बच्चा चला गया तो वहा दस बारह कुत्ते थे इसमें सात आठ कुत्ते ने हमला कर दिया, बच्चा चिल्लाया तो मोहल्ले वाले ने बचाया। लॉकडाउन की वजह से कुत्ते घूम रहे कुत्ते पकड़ने वाले भी नहीं आते और भी लोगो के साथ हादसा हो सकता है कोई सुनने वाला नहीं है।




