Barabanki
मौरंग लदी ट्रक ने युवक को रौंदा मौके पर दर्दनाक मौत
मौरंग लदी ट्रक ने युवक को रौंदा मौके पर दर्दनाक मौत
बाराबंकी: मौरंग लदी ट्रक ने युवक को रौंदा मौके पर दर्दनाक मौत।जैसा कि आपको बता दूं कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरामा चौराहे पर करीब 8:00 बजे 22 वर्षीय अनिल दिक्षित पुत्र मनोज दिक्षित चौराहा पर खाद्य सामग्री लेने आ रहा था कि कैसरगंज चौराहे की तरफ से मौरंग लदा ट्रक सिद्धौर की तरफ जा रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर अनिल दिक्षित के ऊपर चढ़ गया।
ट्रक के चढ़ने से अनिल दिक्षित की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई अनिल दिक्षित की मृत्यु के बाद चौराहे पर मातम सा छा गया और क्षेत्र में कोहराम मच गया । वही ग्रामीणों और राहगीरों की सक्रियता के चलते ट्रक पकड़ा गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।