entertainment
सलमान खान ने दर्ज कराया केआरके पर मानहानि का मुकदमा
सलमान खान ने दर्ज कराया केआरके पर मानहानि का मुकदमा

सलमान खान ने दर्ज कराया केआरके पर मानहानि का मुकदमा।सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिव्यू मिला है। सलमान खान की किसी भी फिल्म को देश में मिली अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि इस फिल्म की वजह से सलमान खान को खूब ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर राधे को लेकर ना जाने कितने मीम्स आज भी तैरते हैं।राधे फिल्म कई लोगों को अच्छी नहीं लगी।
इसमें से एक कमाल आर खान (KRK) भी हैं।खबर है कि सलमान खान की लीगल टीम ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सलमान खान ने राधे के रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा।’