
उन्नाव:300 रुपये के लिए आरोपी ने उतार दिया मौत के घाट ।
दो युवकों में 300 रुपये को लेकर विवाद हो गया। बीच-बचाव कराने पहुंचे पिता को एक युवक ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया।जिले में अजगैन कोतवाली क्षेत्र के खड़ेहरा गांव में मंगलवार देर रात एक युवक पड़ोसी युवक से बकाया रुपए मांगने गया था। इसी को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को पीटकर आरोपी युवक ने मौत के घाट उतार दिया।
मृतक के छोटे बेटे ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाबूलाल का बेटा रामचंद्र मंगलवार रात लगभग 11 बजे पड़ोस में रहने वाले सुनील से बकाया 300 रुपये की मांग करने गया था। इस दौरान दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।आरोपी ने बाबूलाल की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। परिजनों की सूचना पर रात में ही अजगैन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।