उत्तर प्रदेश में दिल्ली में धरने में शामिल किसानों की बाते नहीं सुन रही सरकार
उत्तर प्रदेश में दिल्ली में धरने में शामिल किसानों की बाते नहीं सुन रही सरकार

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में दिल्ली में धरने में शामिल किसानों की बाते नहीं सुन रही सरकार। ग्रामीण क्षेत्र माल के भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार के द्वारा दिल्ली में छह माह से धरने पे बैठे किसानों कि बात सरकार नहीं सुन रही ना कोई वार्ता कर रही ।ऐसे में आज किसानों ने काला दिवस मनाकर उत्तर प्रदेश की सरकार को सूचित करना था की अगर सरकार किसानों की बात को नहीं सुनती है तो कोई बड़ा प्रदर्शन होगा ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस काला दिवस प्रदर्शन को रोज डे के रूप में मनाया जाए।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने किसानों कि विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया ।उन्होंने गेहूं क्रय केंद्र से लेकर सड़को इत्यादि समस्याओं के बारे में हमारे संवादाता से वार्ता की ।अतुल कुमार ने बताया कि किसानों को गेहूं की सही खरीद ना मिलने से किसान बहुत भावुक और परेशान है । इस महामारी ने किसानों को झकझोर करके रख दिया है ।किसान घर का खर्चा कैसे चलाए कैसे बिजली का बिल चुकता करे ।उन्होंने बताया कि सरकार किसानों का बिल माफ करे किसान हमारा अन्न दाता है ।किसानों की समस्याओं का निवारण करे सरकार ।




