Meerut

मायके वालों ने गर्भवती महिला की मौत पति सहित परिवार वालों पर लगाए ये आरोप

मायके वालों ने गर्भवती महिला की मौत पति सहित परिवार वालों पर लगाए ये आरोप

मेरठ:मायके वालों ने गर्भवती महिला की मौत पति सहित परिवार वालों पर लगाए ये आरोप ।

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव भूड़पुर में तीन माह की गर्भवती नीतू (22) की हत्या कर दी गई। मायके वालों का आरोप है कि पति, सास, ससुर और जेठ ने फंदे पर लटकाकर नीतू की जान ली है।  पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।भूड़पुर निवासी तरुण मेडिकल स्टोर पर काम करता है। उसकी शादी 25 फरवरी 2020 को गांव मंडौरा थाना दौराला निवासी नीतू पुत्री वेदपाल से हुई थी। नीतू के चाचा देवेंद्र का कहना है कि शादी के बाद से ही उसका पति तरुण, सास सरला, ससुर धनपाल और जेठ भूरू नीतू का उत्पीड़न कर रहे थे। उनकी ओर से नगदी और बाइक की मांग की जा रही थी। इ

वहीं देवेंद्र के मुताबिक, मंगलवार रात करीब दस बजे गांव भूड़पुर निवासी एक युवक ने फोन पर सूचना दी कि उसकी भतीजी के साथ मारपीट की गई है और उसकी मौत हो गई है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।इस मामले में पति तरुण, सास सरला, ससुर धनपाल और जेठ भूरू के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close