राठ कोतवाली के धमना गाँव में चोरों ने एक घर को निशाना बना उड़ाए नगदी और जवेलरी
राठ कोतवाली के धमना गाँव में चोरों ने एक घर को निशाना बना उड़ाए नगदी और जवेलरी

हमीरपुर:राठ कोतवाली के धमना गाँव में चोरों ने एक घर को निशाना बना उड़ाए नगदी और जवेलरी ।
बता दें की बीती रात चोरों ने धमना के सुघर सिंह पुत्र स्व : नरपत सिंह राजपूत के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया घर पर उस समय आगन में घर की बुज़ुर महिला और दो छोटी छोटी बच्ची सो रही थी और बगल वाले कमरे में ग्रह स्वामी सुघर सिंह और उनकी पत्नी सो रही थी। ।करीब दो बजे रात्रि को बुज़ुर्ग महिला की नीद खुली तो देखा की सभी गेट खुले है तभी उसने घर के अन्य लोगो को जगाया ।
बता दे की चोरों ने छत के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश किया और इस घटना को अंजाम दिया बता दे की सुघर सिंह गाँव में एक बड़ी किराना की दुकान किए है और दुकान से ही चोरों ने 350000 रुपया नगद और 150000 की जवेलरी ले उड़े ज्वेलरी में झूमकी मंगल सूत्र और 250 ग्राम चांदी थी ।अभी भी दुकान में एक डायरी के अंदर 14000 रुपया छोड़ गये ।


