
शादी में दूल्हा-दुल्हन को मिला अनोखा गिफ्ट दोस्तों ने नवविवाहित जोड़े को शगुन में दिया पेट्रोल-डीजल
तमिलनाडु में एक नवविवाहित जोड़े को शादी में शगुन के तौर पर उनके दोस्तों ने उन्हें एक लीटर पेट्रोल और डीजल दिया. जो देखकर हर कोई हैरान रह गया. इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, ये पूरा मामला तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के चेयूर का है. जहां गिरीश कुमार और कीर्तना की शादी में उन्हें शगुन के रूप में दोस्तों ने पेट्रोल-डीजल देकर सबको हैरान कर दिया. तो वहीँ, दूल्हा-दुल्हन ने दोस्तों से इस शगुन को लेते हुए स्टेज पर फोटो भी खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि देश में 22 मार्च के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है. कीमतों में बढ़ोतरी का असर तमिलनाडु में भी पड़ा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है.