शहीद का शव पहुचा पैतृक गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
शहीद का शव पहुचा पैतृक गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

गोरखपुर:शहीद का शव पहुचा पैतृक गांव पहुंचते ही मचा कोहराम।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा वतन पर मरने वाला रहेगा सदा अमर तेरा नाम के साथ शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा हूजूम ।
पहाड़ी पर राशन पहुंचाने जा रही सेना की गाड़ी पर दिनांक 24 मई दिन सोमवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर कुलगांव के पास हमला कर दिया। गाड़ी में सवार गोरखपुर का लाल कमांडो नवीन सिंह (23 वर्षीय) शहीद हो गए। सिर और पैर में गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी।
मौके पर रात के 3:00 बजे से ही शासन प्रशासन के अधिकारी उपजिला अधिकारी सहजनवा सुरेश राय क्षेत्राधिकारी खजनीi इंदु प्रभा सिंह सहित स्पेक्टर अजय कुमार मौर्य उपस्थित रहे ।
शहीद के अन्तिम यात्रा मे उमड़ा हुजूम सदर सांसद रविकिशन शुक्ल, क्षेत्रीय विधायक शीतल पाण्डेय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिह शहीद को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए।
शहीद सैनिक का शव अन्तिम संस्कार के लिए कालेसर मोक्षधाम के तरफ गाजे बाजे, देश भक्ति की गीतो के गुंज के साथ ग्रामीणों के हुजूम के साथ गया।