entertainment
सुनील ग्रोवर की हुई पुराने अंदाज़ में वापसी
सुनील ग्रोवर की हुई पुराने अंदाज़ में वापसी

सुनील ग्रोवर की हुई पुराने अंदाज़ में वापसी
अमेज़न प्राइम वीडियो की विवादित वेब सीरीज़ तांडव के बाद सुनील ग्रोवर अब ज़ी5 पर आ रही वेब सीरीज़ सनफ्लॉवर में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। कहानी सनफ्लॉवर नाम की एक सोसाइटी की है, जिसमें एक मर्डर हो जाता है और इस मर्डर केस को सुलझाने के क्रम में कई दिलचस्प किरदार सामने आते हैं। सुनील इस सीरीज़ में सोनू सिंह नाम काhttps://bharatatoznews.com किरदार निभा रहे हैं, जो एक कम्पनी की सेल्स टीम में काम करता है। सोनू बातूनी, मज़ाकिया और हाज़िर-जवाब है। ट्रेलर में एक दृश्य है, जिसमें सुनील ग्रोवर सोसाइटी का चेयरमैन बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हैं और तर्क देते हैं कि उन्हें इस काम का अनुभव है, क्योंकि 4-5 क्लास में वो क्लास मॉनिटर रहे थे।