इंदु की जवानी और देवी के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का निधन
इंदु की जवानी और देवी के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का निधन

इंदु की जवानी और देवी के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का निधन।
फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रेयान स्टीफन का निधन हो गया है। रेयान स्टीफन हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।रेयान के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उनके अचानक निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। इस खबर ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके फैंस को भी काफी दुखी किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सभी रेयान स्टीफन को श्रद्धांजली दे रहा है।
रेयान स्टीफन ने निधन की जानकारी वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन’ के राइटर और प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने ट्वीट करते हुए दी है। उन्हेंने स्टीफन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जीवन क्रूर है! लेकिन आप दयालु थे! एक निर्दयी दुनिया में आपकी करुणा के लिए धन्यवाद। मुझे खुशी है कि हमने कुछ कहानियों पर एक साथ काम किया, उन्हें लिखने का आनंद आपकी वजह से था। आप अपने पीछे बहुत से लोग छोड़ गये जो आपसे प्यार करते हैं.. भगवान आपका भला करे।’