cricket
रवींद्र जडेजा ने फोटो शेयर कर दिखाया न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की खास जर्सी का लुक
रवींद्र जडेजा ने फोटो शेयर कर दिखाया न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की खास जर्सी का लुक

रवींद्र जडेजा ने फोटो शेयर कर दिखाया न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की खास जर्सी का लुक ।
टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलना है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इस मैच में खास जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। यह जर्सी 90 के दशक की याद दिलाती है। इस फोटो के कैप्शन में जडेजा ने लिखा, ‘रिवाइंड टू 90s। इस वी नेक श्वेटर पर नीले रंग का बॉर्डर है। इसमें दाईं तरफ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 लिखा है। बाईं तरफ टीम इंडिया का लोगो है। बीच में नीले रंग से इंडिया लिखा है। बीसीसीआइ के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में क्रिकेटरों को इंग्लैंड में कोरोना टीके की दूसरी खुराक मिलेगी।