kanpur

कानपुर में हाईटेंशन की चपेट मे आया एक मजदूर मौत, मकान मालिक फरार

आज जाजमऊ के जेके रेन इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां पर एक तीन मंजिल मकान मे चल रहे काम मे एक मजदूर हाईटेंशन की तार के चपेट मे आ गया... दिनेश बाजपेई नाम का यह मजदूर रायबरेली का रहने वाला बताया जा रहा है... इस मजदूर के साथ कई मजदूर 3 मंजिल इमारत की छत पर काम कर रहे थे...

आज जाजमऊ के जेके रेन इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां पर एक तीन मंजिल मकान मे चल रहे काम मे एक मजदूर हाईटेंशन की तार के चपेट मे आ गया… दिनेश बाजपेई नाम का यह मजदूर रायबरेली का रहने वाला बताया जा रहा है… इस मजदूर के साथ कई मजदूर 3 मंजिल इमारत की छत पर काम कर रहे थे… और इस मकान को देखकर यह साफ-साफ देखा जा सकता है, कि किस तरीके से इस मकान के मालिक फैजान ने गलत तरीके से यह नक्शा पास कराया…और पता नहीं नक्शा पास भी है कि नहीं… यह एक जांच का विषय है… क्योंकि जहां हाईटेंशन तार के आगे मकान का छज्जा निकल हुआ है… यह केडीए के ऊपर बहुत बड़ा सवाल उठाता है,  क्योंकि  नियम तो यही है कि हाईटेंशन से दूरी मकान होना चाहिए, लेकिन यहां पर जो इस 3 मंजिला इमारत के मालिक है…  इस मकान की छत पर कई मजदूर काम कर रहे थे, इस तीन मंजिल छत के ऊपर जहां एक मजदूर को 33000 वाट की हाईटेंशन की तारो ने अपनी तरफ खींच लिया… और तीन मंजिल से मजदूर नीचे जलते हुए गिरा मौके पर लोगो ने दौड़कर मजदूर को बचाने की कोशिश की, लेकिन मजदूर बहुत ज्यादा जल चुका था… क्षेत्रीय लोगों ने आग बुझाने की भी कोशिश करी लेकिन मजदूर को बचा नहीं पाए सूचना मिलते ही मौके पर जाजमऊ थाने की पुलिस तुरंत पहुंची और एंबुलेंस को तत्काल बुलाया गया, तब तक मजदूर की मृत्यु हो चुकी थी..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close