पुलिस ने 3 शातिर अपराधी को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने 3 शातिर अपराधी को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार

गोरखपुर:
पुलिस ने 3 शातिर अपराधी को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में घटित लूट, चोरी व इनामियाँ अपराधी की गिरफ्तारी एवंम बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्ग दर्शन में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में खोराबार पुलिस टीम को लगा दिया गया था । इसी को देखते हुए खोराबार प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के रामनगर कड़जहाँ मोड पर सदिग्ध वाहन व सदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि उपनिरीक्षक चंदन सिंह चौकी इंचार्ज करजहाँ मय हमराह मुकेश कुमार भी दल बल के साथ आ गये ।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर पता चला कि जंगल रामलखना मे दुर्गा मंदिर उर्फ बनस्पति के निकट सैनपुर में तीन अपराधी बैठक कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते है । खोराबार पुलिस ने दल बल के साथ दुर्गा मंदिर उर्फ वनस्पति पहुंच कर घेर लिया । इस दौरान तीनो शातिर बदमाश भागने लगे और पुलिस पर हवाई फायरिंग कर दिया ।वही पुलिस ने अपने बचाव में भी आवश्यक बल का प्रयोग किया और तीनों शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया ।