
आप संयोजक ने जनता से की वोट मांगने की अपील अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गुजरात को बदहाल करने के लगाए आरोप
गुजरात के भरूच में रविवार को रैली करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपनी पार्टी को एक मौका देने की मांग की। इसके साथ ही चंदेरिया में आयोजित ‘आदिवासी संकल्प सम्मेलन’ के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सत्ताधारी भाजपा पर 27 साल में गुजरात को बदहाल कर देने का आरोप भी लगाया और अपनी पार्टी को मौका मिलने पर गुजरात में भी दिल्ली और पंजाब जैसा गवर्नेंस मॉडल लागू करने की बात कही।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से गुजरात में BJP की सरकार है और 27 साल में उन्होंने यहां के स्कूलों का बुरा हाल कर दिया। इन्हें और 5 साल दे दो फिर भी यहां कुछ नहीं होगा। इस बार दिल्ली का पासिंग परसेंटेज 99.7% रहा है। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं कि वे हमारे दिल्ली की सरकारी स्कूल देखें। उन्होंने जनता से कहा, हमें एक मौका दे दो, हमने अगर 5 साल में यहां के सभी स्कूल ठीक नहीं किए तो हमें यहां से भाग दीजिएगा।