उत्तरप्रदेश
अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार गिरा नहर में गाड़ी से 500 मीटर दूर तैरती मिली लाश
अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार गिरा नहर में गाड़ी से 500 मीटर दूर तैरती मिली लाश

शिवपुरी:इस वक़्त की बड़ी खबर भौंती थाना अंतर्गत ग्राम दुल्हई से आ रही हैं जहाँ बीती रात एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर सीधा नहर में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । जब सुबह कुछ ग्रामीणों ने गाड़ी को नहर में डली देखा तो किसी अनहोनी की आशंका से तुरंत भौंती पुलिस को इसकी सूचना दी जहाँ मोके पर भौंती थाना प्रभारी श्रीमती पूनम सिंह सविता ने पहुँचकर पूरी घटना की छानवीन की तो तभी मोटरसाइकिल से करीब 500 मीटर दूर युवक की लाश नहर में तैरती मिली फ़िलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी मृतक युवक की स्पेंडर मोटरसाइकिल है जिसका न. MP 33 Mk0138 हैं । युवक की डेड
बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पिछोर स्वास्थ केंद्र पर भेज दिया गया है ।
शिवपुरी से रानू राजपूत की रिपोर्ट ……



