Barabanki

बाराबंकी जनपद में समाजसेवी की मुहिम आई काम महिला को मिला रक्त

बाराबंकी जनपद में समाजसेवी की मुहिम आई काम महिला को मिला रक्त

बाराबंकी:बाराबंकी जनपद में समाजसेवी की मुहिम आई काम महिला को मिला रक्त

कहते हैं कि अगर रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचा ली जाए तो जीवन में इससे बड़ा पुण्य हो ही नहीं सकता यही वजह है कि बाराबंकी के समाजसेवी श्रवण चौहान गरीब बेसहारा लोगों की मदद करते हुए रक्तदान करते हैं और करवाते भी हैं दूसरे दिन भी एक गरीब महिला की जान बचाने का काम किया गया है। आपको बताते चलें कि श्रवण चौहान के द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत एक महिला को रक्तदान करते हुए रत्नेश कुमार वर्मा उर्फ टीटू निवासी तेजवापुर त्रिवेदीगंज ने मानवता की मिसाल पेश की है।

 

इस पूरे मसले पर रत्नेश वर्मा का कहना है कि श्रवण चौहान समाजसेवी के द्वारा मुहिम बहुत ही अच्छी चलाई जा रही है, जिस पर सभी लोग निस्वार्थ भावना से रक्तदान कर लोगों की जान बचाई जा रही है उन्होंने कहा कि रक्तदान करते हुए गरीब महिला की जान बचाई गई ह्रदय से खुशी हो रही है, कि मेरा रक्त किसी के काम आया। वही श्रवण चौहान का कहना है कि अब तक कई दर्जन लोगों को रक्तदान कर जान बचाया जा चुका गया है हर किसी को रक्तदान करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close