इलाज के अभाव में 6 माह की मासूम नित्या की हुई मृत्यु
इलाज के अभाव में 6 माह की मासूम नित्या की हुई मृत्यु

इलाज के अभाव में 6 माह की मासूम नित्या की हुई मृत्यु
सरकारी सिस्टम ने ली मासूम की जान।
सरकारी अस्पताल में मासूम को नहीं मिला इलाज।
इलाज के अभाव में 6 माह की मासूम नित्या की हुई मृत्यु ।
तखत से गिरने पर परिजन संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में ले गए थे।
इमरजेंसी वार्ड बंद होने व डॉक्टरों के ना होने से मासूम को नहीं मिल पाया समय पर इलाज।
अस्पताल में परिजन मासूम के इलाज के लिए अस्पताल में घंटों लगाते रहे गुहार।
मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा।
परिजनों ने अस्पताल परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
आक्रोशित सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की खुली पोल।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कराया शांत।
सिरौलीगौसपुर तहसील के तासीपुर गांव की रहने वाली है मृतक मासूम।
परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर।
मामला कोतवाली बदोसराय के संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का।