kanpur
योगी सरकार में शिक्षा मंत्री ने रिश्तेदारों को दिलवाई नौकरी फिर दिलवा दिया इस्तीफ़ा
योगी सरकार में शिक्षा मंत्री ने रिश्तेदारों को दिलवाई नौकरी फिर दिलवा दिया इस्तीफ़ा

कानपुर
योगी सरकार में शिक्षा मंत्री ने रिश्तेदारों को दिलवाई नौकरी फिर दिलवा दिया इस्तीफ़ा
योगी सरकार में शिक्षा मंत्री ने रिश्तेदारों को पहले नॉकरी लगवाई, फिर इस्तीफा दिला दिया..इसके साथ ही खाली पदों को भरने का काम भी नही कर रही है। सरकार के पास कोई नीति नही है, न ही कोई योजना है। इसलिए मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। इसी विरोध के साथ आज कांग्रेस के महानगर अद्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता तिलक हाल पहुंचे और डिजिटल धरना दिया।
कांग्रेस अद्यक्ष का कहना है परीक्षा रद्द कर दी है, जबकि वेक्सीन लगवाकर परीक्षा करानी चाहिए था, क्योंकि योगी और केंद्र में बैठे मोदी अपनी डिग्री नही दिखा सके है उसी तरह देश के लोगो को भी उसी तरह बनाने। का काम केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही है।