फर्जी शिक्षक चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना सुबेहा पुलिस द्वारा कूटरचित अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने वाले 01 फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। 05 जुलाई 2020 को थाना सुबेहा पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ द्वारा फर्जी शिक्षक सुरेन्द्रनाथ पुत्र मुनेश्वर प्रसाद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गुलामाबाद के विरूद्ध कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी सेवा प्राप्त करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी ।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना सुबेहा में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी सेवा प्राप्त करने वाले प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुबेहा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था ।