प्रेग्नेंट वाइफ से मिले पैट कमिंस IPL 2021 से लौटने के बाद दोनों की आंखों में नज़र आये आंसू
प्रेग्नेंट वाइफ से मिले पैट कमिंस IPL 2021 से लौटने के बाद दोनों की आंखों में नज़र आये आंसू

प्रेग्नेंट वाइफ से मिले पैट कमिंस IPL 2021 से लौटने के बाद दोनों की आंखों में नज़र आये आंसू
रविवार को, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का अपने प्रेग्नेंट वाइफ से मिलने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया। वीडियो में कमिंस बेकाबू होकर अपने पार्टनर बैकी को गले लगाते नजर आ रहे हैं। कमिंस के अलावा, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर सिडनी में एक क्वारंटाइन पूरा करने वाले अन्य लोगों में शामिल थे। स्मिथ और वार्नर समेत कई खिलाड़ी आज अपने परिवार से रूबरू हो सकेंगे, जिसके लिए वे बेताब थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि अब सितंबर-अक्टूबर में जब यूएई में आइपीएल होगा तो पैट कमिंस उस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ये फैसला किया है।डेविड वार्नर ने कहा था कि घर जाकर बहुत अच्छा लगा। वहीं, जेसन बेहरेनडॉर्फ ने कहा, “कहीं फंसना हमेशा कठिन होता है, और यह जानकर कि हम घर पहुंचने में सक्षम हैं, एक राहत थी और अब हम क्वारंटाइन से बाहर हैं।