निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

कानपुर:निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।थाना कल्याणपुर क्षेत्र के एम ब्लॉक तिकुनिया पार्क में निर्माणाधीन बिल्डिंग में शटरिंग खोलने के दौरान स्लैब मजदूरों पर गिर गई। जिसमें दो शटरिंग मजदूर दब गए। पुलिस और राहत बचाव कर्मियों ने एक घायल को बाहर निकाला वहीं दूसरे मजदूर की दबकर मौत हो गई।रावतपुर गाँव चौकी अंतर्गत एम ब्लॉक तिकुनिया पार्क स्थित बिल्डिंग के कुछ हिस्से में नई स्लैब डाली गई थी। आज सुबह लगभग 11:00 बजे धानी खेड़ा निवासी वृन्दा प्रसाद के पुत्र शिवम (22) कुशवाहा और बैकुंठपुर बिठूर निवासी विनोद साविता के पुत्र आकाश शटरिंग खोलने का काम कर रहे थे। तभी अचानक दोनों के ऊपर स्लैब गिर गई। जिसमें दोनों युवक दब गए। जिसे देख वहां मिस्त्री का काम कर रहे हैं नन्हे ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव की टीम को फोन कर मदद के लिए बुलाया। हाइड्रा गाड़ी लेकर पहुंचे राहत बचाव की टीम ने तत्काल बचाओ अभियान में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद घायल को बाहर निकालकर इलाज के लिए हैलट भेजा है। वहीं मृतक शिवम सरियों के बीच फंसे होने के कारण बाहर निकालने में पुलिस और राहत बचाव टीम को 1 घंटे का समय लग गया। हादसे की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शिवम को मृत देखकर बदहवास हो गए ।बिना मानक और सुरक्षा इंतजाम के बन रही बिल्डिंग ने आज फिर एक जान ले ली। जिससे मजदूरों के घरों के चिराग बुझ जाते हैं। वहीं बिल्डिंग मालिक मरीश यादव को पुलिस फोन करती रही लेकिन बहाना बनाकर मकान मालिक आने से बचता रहा।