मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया तंबाकू निषेध अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया तंबाकू निषेध अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया तंबाकू निषेध अभियान
लखनऊ:मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया तंबाकू निषेध अभियानखबर जनपद लखनऊ से है, माह मई 2021को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य मे सोमवार को डॉ० संजय भटनागर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ महोदय के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय लखनऊ, कोविड कमांड सेंटर व कन्ट्रोलरूम तथा बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया।
इस कैंपेन में लोगों को तम्बाकू यूज करने के कारण नुकसान/फायदा तथा छोड़ने तक की बात हुई तथा बाद लोगों को तम्बाकू के प्रयोग से होने वाली विमारियो के बारे में जागरूक किया एवं तम्बाकू उन्मूलन केंद्र की भी जानकारी दी गई। इसके बाद कोटपा अधिनियम 2003 की धाराओं के बारे में भी बताया गया, साथ ही साथ वहां पर उपस्थित सभी कार्यालयों के सभी कर्मचारियों ने तंबाकू ना प्रयोग करने की शपथ ली।