kanpur
चोरों के हौसले हुवे बुलंद दिनदहाड़े कि जहांगीर अस्पताल में चोरी
चोरों के हौसले हुवे बुलंद दिनदहाड़े कि जहांगीर अस्पताल में चोरी

चोरों के हौसले हुवे बुलंद दिनदहाड़े कि जहांगीर अस्पताल में चोरी
कानपुर नगर डिप्टी पड़ाव स्थित टिकुन्निय पुरवा चौराहे के पास जहांगीर अस्पताल में एक बार फिर हुई चोरी हम आपको बताते कि 7 महीने पहले भी हुई थी चोरी चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि दिनदहाड़े अस्पताल के अंदर कि चोरी आप इस वीडियो में देख सकते है कि चस्मा लगाए आदमी बेधड़क चोरी कर के चला जाता है अगर आइसे चोरों पे रोग नहीं लगाई गई तो कभी बड़ा कांट भी कर सकते है इस वीडियो में जो लाल कलर की शट और चस्मा लगाए है।
चोरी हुआ सामान 2 मोबाइल 1 पर्स पर्स में लग भग 5000 रुपए और ए टी एम कार्ड आधार कार्ड उपलब्ध था से युवती ने नदी में लगाई छलांग। युवती के कूदने के दौरान स्थानीय लोगों ने मचाया शोर।