फैंस की आंखें उर्फी जावेद को पूरे कपड़ों में देख खुली रह गई कहा- ‘नजर न लगे’
फैंस की आंखें उर्फी जावेद को पूरे कपड़ों में देख खुली रह गई कहा- 'नजर न लगे'

फैंस की आंखें उर्फी जावेद को पूरे कपड़ों में देख खुली रह गई कहा- ‘नजर न लगे’
बिग बॉस ओटीटी में नजर आनेवाली उर्फी जावेद अब अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर खबरें बटोर रही है।
उर्फी को दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में एक काले रंग की ड्रेस में देखा गया।
उर्फी ने ऑफ-शोल्डर ब्लैक कलर का गाउन पहन रखा थाlउर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते
हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमने यह लुक एक दिन में पूरा किया है! मुझे शानदार तैयार करने के लिए मेरी
टीम को धन्यवाद! फिल्मफेयर अचीवर्स नाइट के लिए यह मेरा लुक है!’
उर्फी ने राखी सावंत के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट कीl वह भी इस कार्यक्रम में नजर आई थी।
उन्होंने भी ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था, इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर करते हुए
उन्होंने खुद को ‘बार्बी डॉल’ बताया है।उर्फी ने यह भी कहा, ‘मैं हर मायने में ओटीटी हूं।
मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। हालांकि यह कई लोगों के
लिए अनोखा हो सकता है, मेरे लिए यह बिल्कुल सामान्य है क्योंकि मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं।’