पलक झपकते ही तबादला शुरू 5 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 9 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
पलक झपकते ही तबादला शुरू 5 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 9 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

सोनभद्र:पलक झपकते ही तबादला शुरू 5 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 9 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार देर रात 5 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 9 आईपीएस अफसरों के तबादला कर दिए. जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, झांसी के एसएसपी रोहन पी कनय को हटा दिया गया है, उनकी जगह प्रतीक्षारत चल रहे शिव हरि मीना को जिले का नया कप्तान बनाया गया है। फिरोजाबाद के एसपी अजय कुमार को हरदोई का नया एसपी बनाया गया है। हरदोई के एसपी अनुराग वत्स को पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है. मैनपुरी में एसपी अविनाश कुमार पांडे को पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है पीएसी सोनभद्र में तैनात अशोक कुमार राय को मैनपुरी भेजा गया है।
इसके अलावा अशोक कुमार चतुर्थ को फिरोजाबाद का पुलिस कप्तान बनाया गया है, वह अभी तक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में सेनानायक के पद पर तैनात थे महोबा के एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव का तबादला 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र में कर दिया गया है. वहीं सुधा सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया गया है।
इससे पहले शासन ने दो आइपीएस अधकारियों का तबादला किया था. इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय ने पीपीएस संवर्ग के तीन अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। तीन सीओ के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। शासन ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 2016 के आइपीएस अधिकारी निखिल पाठक को सहायक पुलिस आयुक्त के पद से अपर पुलिस उपायुक्त, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी है।