दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को मुंबई पुलिस की नसीहत ट्वीट कर कहा- बिना मतलब ‘हीरोपंती’ न करें
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को मुंबई पुलिस की नसीहत ट्वीट कर कहा- बिना मतलब 'हीरोपंती' न करें

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को मुंबई पुलिस की नसीहत ट्वीट कर कहा- बिना मतलब ‘हीरोपंती’ न करें
मुंबई पुलिस इन दिनों सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के मूड में है। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड स्टार का भी सहारा लिया। मुंबई पुलिस सिलेब्स पर मजेदार मीम बना कर लोगों को जागरूक कर रही है। सिलेब्स की इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है टाइगर श्रॉफ का। टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी पर कोविड नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है साथ ही पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ FIR भी फाइल कर ली है।
मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है, वायरस से चल रहे ‘वॉर’ में बांद्रा की गलियों में ‘मलंग’ होना दो ऐक्टर्स को भारी पड़ गया, जिन पर सेक्शन 188, 34 IPC के तहत बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। हम मुंबई के लोगों से दरख्वास्त करते हैं कि वे बिना मतलब ‘हीरोपंती’ ना करें जिससे कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा में चूक हो सकती है।




